9 कांग्रेसियों पर कोतवाली पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज, चोरी के मामले में एक आरोपी का समर्थन करने और विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे थे कांग्रेसी
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। पिछले दिनों शहर के तालाब मोहल्ला वार्ड 9 रायसेन में अखलीम खान का परिवार जुन्नारदेव छिंदवाड़ा ससुराल के एक आयोजन में शामिल होने गया था। घर सूनापन का भरपूर फायदा उठाकर चोरों ने धावा बोलकर नकदी, जेवर डेढ़ लाख के माल को चुरा लिया था। जिसमें वार्ड 4 रायसेन के एक आरोपी पर इस चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी बनाया है। जब कोतवाली पुलिस उस आरोपी को लेकर मेडिकल कराने जिला अस्पताल लेकर आए तो आरोपी के परिजनों सहित युवा कांग्रेसियों, कांग्रेसजन मुल्जिम के समर्थन देने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने भी मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम की वीडियो ग्राफी कर ली। बाद में एसपी विकास कुमार शाहवाल, एसडीओपी रायसेन अदिति भावसार के आदेश पर लगभग एक दर्जन कांग्रेसियों के खिलाफ कोतवाली थाने में धारा 151, 153 और डॉक्टर प्रोडक्शन एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। वहीं कोतवाली टीआई आशीष सप्रे ने मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस के रायसेन ब्लॉक अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, ब्रजेश यादव, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप मालवीय ,गुड्डा बघेल, राजू माहेश्वरी समेत एक दर्जन कांग्रेसी, युवा कांग्रेस जनों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
इधर कांग्रेस के बड़े नेताओं ने शनिवार को एसपी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन…
शनिवार को दोपहर के समय बरेली के कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल गडरवास, विदिशा के विद्यायक शशांक भार्गव, कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मुमताज खान,वकांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष देवेंद्र पटेल, पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल द्वारा कांग्रेसियों ने रैली निकाली। इसके बाद महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम ज्ञापन कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे, एसपी विकास कुमार शहवाल को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में बताया गया है कि देश प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है। पुलिस तंत्र केंद्र सरकार और मप्र की शिवराज सरकारऔर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के इशारे पर काम कर रही है जो कि गलत व सरासर अनुचित है। वहीं विदिशा के कांग्रेस विद्यायक शशांक भार्गव ने भी शिवराज सरकार, केंद्र की मोदी सरकार परजमकर निशाना साधा। वह बोले कि भाजपा के इस जंगल राज पुलिस थानों में भाजपा के नेताओं मंत्रियों सांसद विधायकों की तूती बोल रही है। अगर भाजपा के कोई भी नेता गले में भाजपा का परिचय पत्र डालकर पहुंच जाते हैं। तो पुलिस अधिकारी फरियादी को भी गुंडा लिस्ट में शामिल कर देती है।इतना ही नहीं रैप, हत्या चोरी लूट के प्रकरण दर्ज कर कानूनी तौर पर कार्रवाई कर रहे हैं। जो कि इस लोकतंत्र प्रजा तंत्र के लिए बेहद घातक है।