मध्य प्रदेश
बिजली गिरने से असामयिक मौत के शिकार हुए सरपंच गुड्डु को नम आंखो से दी गई अंतिम विदाई

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । सोमवार की शाम को अपने खेत से दो मजदूरो के साथ घर वापिस लौट रहे ग्राम पंचायत सुजानपुर सरपंच सुरजीत सिह लोधी गुडडु की आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौके पर ही असामयिक दर्दनांक मृत्यु हो गई। इस दुखद घटना का समाचार मिलते ही पूरे क्षेत्र मे शोक की लहर छा गयी दूसरे दिन मंगलवार की दोपहर उनका अंतिम संस्कार किया गया जिसमे हजारो की संख्या मे लोगो ने भाग लेकर उन्हे नम आंखो से अंतिम विदाई दी।
बता दे कि स्वर्गीय गुड्डू पूर्व विधायक रतन सिह सिलारपुर के भतीजे एवं पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मणसिह के अनुज थे। शोक की इस घडी मे उपस्थित लोगो ने स्वर्गीय गुड्डू को अपनी भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित करते हुए मृतात्मा की शांति व परिवार को इस गहन दुख को सहन करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।



