युवा संगम में 121 युवाओं को जोड़ा गया रोजगार और स्वरोजगार से

सिलवानी में जिला स्तरीय युवा संगम कार्यक्रम सम्पन्न
सिलवानी। जिले के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा के निर्देशानुसार मंगलवार 8 जुलाई को सिलवानी में जिला स्तरीय युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला रोजगार कार्यालय, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, शासकीय आईटीआई और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संयुक्त रूप से सिलवानी जनपद पंचायत परिसर में आयोजित इस युवा संगम कार्यक्रम का सिलवानी नगर परिषद अध्यक्ष रेशू विभोर जैन द्वारा शुभारंभ किया गया।
इस युवा संगम कार्यक्रम में शासन की मंशानुसार युवाओं को स्वरोजगार एवं रोजगार से जोड़ने हेतु विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों को प्रतिभाग कराया गया। कपनियों द्वारा उनके मापदण्ड अनुसार युवाओं का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया गया। शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत बैंको द्वारा पात्र हितग्राहियों को स्वरोजगार हेतु ऋण उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, सामाजिक न्याय विभाग द्वारा भी कार्यक्रम में आए युवाओं की काउन्सलिंग की गई तथा शिविर के माध्यम से स्वास्थ परीक्षण भी किया गया। साथ ही उपस्थित हितग्राहियों नशामुक्ति हेतु शपथ दिलायी गई।
युवा संगम कार्यक्रम में विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के हितग्राहियों को स्वरोजगार की स्थापना हेतु ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। इस युवा संगम कार्यक्रम में 245 युवाओं द्वारा पंजीयन कराया गया तथा 121 युवाओं को रोजगार/स्वरोजगार से जोड़ा गया। इस युवा संगम में नवभारत फर्टीलाईजर, शिवशक्ति एग्रोटेक लिमिटेड भोपाल, होम हेल्प सेन्टर रायसेन, यशश्वी ग्रुप भोपाल, टेस्ला ट्रांसफार्मर मण्डीदीप कमर्शियल भोपाल, आरसेटी रायसेन एवं अन्य कम्पनियों द्वारा भाग लिया। कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पीसी शाक्य, जनपद सीईओ नीलम रायकवार द्वारा युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोडने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। इस कार्यक्रम में जिला रोजगार अधिकारी एबी खान, प्रबंधक अग्रणी बैंक रायसेन प्रताप सिंह, जिला प्रबंधक कौशल आजीविका मिशन राजेन्द्र सिंह रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी भी सम्मिलित हुए।



