सीईओ के निरीक्षण में एक दर्जन पंचायत भवनों में डले मिले ताले

ग्रामीण हमेशा यही शिकायत करते रहते है कि पंचायत भवन में ताला लटका रहता है, किसे बताएं अपनी समस्याएं
ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । जनपद पंचायत की ज्यादातर ग्राम पंचायतों में पंचायत कर्मियों की मनमानी के चलते ग्रामीण शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि ज्यादातर पंचायत कार्यालय लगभग बंद ही रहते है जिससे ग्रामीण विधवा पेंशन चालू कराने, आईडी सुधरवाने, गरीबी रेखा के आवेदन, कूपन, प्रधानमंत्री आवास, जल निकासी की व्यवस्था के आवेदन देने, सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए भटक रहे हैं। लेकिन पंचायत कर्मी पंचायत भवन में बैठते ही नही है, जिससे तहसील मुख्यालय आना पड़ता है।
इन्हीं सब शिकायतों को लेकर बेगमगंज जनपद पंचायत सीईओ आशीष जोशी द्वारा गुरुवार को बेगमगंज तहसील की एक दर्जन ग्राम पंचायतो का औचक निरीक्षण किया इस दौरान ग्राम पंचायत तुलसीपार, परसोरा पांडाझिर, हप्सिली सहित अन्य ग्राम पंचायतों में ताले डले मिले। जनपद सीईओ द्वारा पंचायत सचिव रोजगार सहायक को नोटिस दिए जा रहे हैं। जनपद सीईओ आशीष जोशी ने बताया कि शासन की कई महत्वपूर्ण योजनाएं हैं जो पंचायत भवन में बैठकर ग्राम वासियों की समस्याओं का निराकरण तुरंत किया जा सकता है। हम समय-समय पर पंचायत सचिव रोजगार सहायकों के ऊपर कार्रवाई के लिए वरिष्ठ कार्यालय को लिखते हैं व्यवस्थाओं में सुधार कैसे किया जाए इसलिए पंचायत में पहुंचकर स्वयं निरीक्षण कर शासन की योजनाओं की जानकारी ले रहे है। ग्राम पंचायत भवन मंगलवार एवं गुरुवार को आवश्यक रूप से सुबह 10 बजे से शाम के 6 बजे तक खोलने आवश्यक है। कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को लिख रहे हैं।