धार्मिक
भगवान जगन्नाथ घर वापसी रथ यात्रा बुधवार को

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी, भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ आज बुधवार को मौसी के घर से अपने घर वापस लौटेंगे। खितौला स्थित नृसिंह मंदिर से नगरवासियों द्वारा भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी के रथ को अपने हाथों से खींचते हुए बारीबाहू स्टेडियम तक लायेंगे।
रथ यात्रा की जानकारी देते हुए श्यामू चौरसिया, सोनू विश्वकर्मा, नरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि यात्रा दोपहर 3 बजे नृसिंह मंदिर खितौला से प्रारंभ होकर रेलवे फाटक, खितौला बाजार, राधा कृष्ण मंदिर से होते हुए बारीबाहु स्टेडियम तक जाएगी।
आयोजक मंडल ने सभी भक्तगणों से रथ यात्रा में शामिल होने का आह्वान किया है।


