क्राइम

24 लाख का प्लास्टिक दाना जब्त, 4 आरोपियों को पकड़ा

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। जिले की औधोगिक नगरी मंडीदीप की यंजन न्यू मटेरियल इंडिया प्राइवेट कंपनी के वेयर हाउस से 29 लाख 87 हजार 962 रुपए मूल्य के प्लास्टिक दाना चोरी के मामले में सतलापुर पुलिस ने चोर लोगों को गिरफ्तार किया है।जिनके बताए हुए स्थान से 24 लाख रुपए मूल्य का प्लास्टिक दाना की 842 बोरियां जब्त कर ली है।पुलिस इस चोरी के मामले की जांच पड़ताल कर रही है।हालांकि, इस चोरी के मामले में शामिल ओम वेयर प्रभारी मनीष मेहरा अभी फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा ने बताया कि 13 नवंबर को उक्त कंपनी के वेयर हाउस से 1045 बोरियों में रखा 28 लाख 87 हजार रुपए मूल्य का प्लास्टिक दाना चोरी हो गया था। इसकी थाने में रिपोर्ट होने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल प्रारंभ की गई तो यह बात सामने कि आरोपी इमरतलाल पुत्र भंवरजी लाल 41 साल, कपिल मालवीय 30 साल मंडीदीप, धनेश मिश्रा 23, संदीप मिश्रा 30 साल ने ओम वेयर हाउस प्रभारी मनीष मेहरा के साथ मिलकर वेयर हाउस का ताला तोड़कर उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
पुलिस ने बताया कि चोरी का माल प्लास्टिक दाना को कंटेनर के माध्यम से खिल्लीखेड़ा औबेदुल्लागंज में राकेश राजपूत के खलियान में छुपा कर रख दिया। पुलिस ने यहां से 842 बोरियों में रखा 24 लाख रुपए मूल्य का प्लास्टिक दाना जब्त कर लिया है।

Related Articles

Back to top button