सातवें रोज कलेक्ट्रेट पहुंचे मप्र पटवारी संघ पदाधिकारी, कलेक्टर से चर्चा के बाद दोनों पटवारियों के तत्काल जारी हुए बहाली आदेश
कलेक्टर अरविंद दुबे रायसेन एसडीएम की तानाशाही के खिलाफ बाद में की जाएगी अग्रिम कार्यवाही, जिला पटवारी यूनियन ने कलेक्टर का माना आदेश
60 पटवारियों ने बस्ते जमा कर काम बंद कर एक हफ्ते पहले शुरू की थी कलम बन्द हड़ताल,
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। मप्र पटवारी संघ के जिला इकाई के बैनर तले सभी पटवारी लामबंद होकर तहसील कार्यालय में राजस्व बस्ते तहसीलदार अजयप्रताप सिंह पटेल के समक्ष जमा कर एसडीएम रायसेन की हिटलरशाही और मनमानी के खिलाफ मोर्चा खोलकर कामबंद हड़ताल शुरू कर दी थी। मंगलवार को सातवें रोज भी पटवारियों की कलम बंद हड़ताल जारी रही। मंगलवार को दोपहर बाद मप्र पटवारी यूनियन के प्रदेश पदाधिकारी सहित जिले भर की रायसेन तहसील अध्यक्षों सहित तमाम पदाधिकारी लामबंद होकर पटवारी यूनियन के अध्यक्ष कन्हैयालाल चन्द्रवंशी और सचिव लखनलाल वर्मा, मनोज कुमार चौधरी, चंद्रेश राजोरिया, कस्बा पटवारी सीताराम आदिवासी, पटवारी अनुज सरियाम, सीताराम इमने का प्रतिनिधि मंडल कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा। यहां कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे, एडीएम अनिल कुमार डामोर से पटवारी एसोसिएशन भोपाल रायसेन के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर हिटलरशाही एसडीएम रायसेन की मनमानी के खिलाफ उन्हें जल्द ही हटाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया है।कलेक्टर दुबे ने पटवारी के हित में त्वरित निर्णय लेते हुए पटवारी यूनियन के जिलाध्यक्ष कन्हैया लाल चन्द्रवंशी, सचिव लखनलाल वर्मा को तत्काल बहाली आदेश कलेक्टर दुबे ने जारी किए गए हैं। जिससे मप्र पटवारी एसोसिएशन जिला इकाई रायसेन के समस्त पदाधिकारियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। वहीं पटवारियों ने कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे अपर कलेक्टर अनिल डामोर के प्रति आभार प्रकट किया गया है। इसके बाद सभी पटवारी एसएलआर विजय कुमार सराठिया की मौजूदगी में बैठक आयोजित कर शासन प्रशासन के साथ आपसी सामंजस्य बिठाने के साथ राजस्व संबंधी कामकाज निपटाने को कहा गया है।
कलेक्टर बोले- एसडीएम रायसेन के विरुद्ध अग्रिम हटाने की करवाई पर करेंगे विचार…
बताया जा रहा है कि एसडीएम रायसेन के तानाशाह पूर्ण रवैये को लेकर पटवारियों में आक्रोश जारी रहा।कलेक्टर दुबे ने पटवारी यूनियन को आश्वासन देते हुए कहा है कि एसडीएम रायसेन को जल्द ही पद से हटाने की कार्यवाही की जाएगी।आप इस मामले में बिल्कुल चिंता नहीं करें।सातवें दिन पटवारियों की कलम बन्द हड़ताल पटवारी यूनियन ने वापस ले ली है।
मालूम हो कि पटवारी यूनियन के जिलाध्यक्ष कन्हैया चन्द्रवंशी, सचिव लखन लाल वर्मा को एसडीएम के इशारे पर निलंबित करा देने के बाद से ही तहसील के पटवारियों में नाराजगी है। 18 नवंबर को कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर एसडीएम एलके खरे का जिले से बाहर स्थानांतरण करने और दोनों पटवारियों की बहाली करने की मांग की थी।ज्ञापन में बताया गया था
जब तक पटवारियों की मांगे पूरी नहीं हुईं, तो उन्होंने तहसील में एकत्रित होकर तहसीलदार को सूचना देकर 60 पटवारियों ने बस्ते जमा कराकर काम बंद कर दिया। इससे अब किसानों से संबंधित सभी काम प्रभावित हुए।