क्राइम

सड़क हादसों के नाम रहा बुधवार का दिन. रायसेन में सड़क हादसा : तीन अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की गई जान, 10 घायल

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
जिले के थाना बेगमगंज के तहत बेगमगंज से कुंडा जा रही एक बोलेरो जीप अजंता टॉकीज के सामने रात के वक्त एक बिजली के पोल से टकराकर पलट गई। गाड़ी सवार 6 लोग घायल हो गए, जिनमें तीन बच्चों को मामूली चोट आई है। घायलों का सिविल अस्पताल बेगमगंज में इलाज चल रहा है।
बेगमगंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भरत सिंह यादव बोलेरो जीप एमपी 40 टी- 0318 से गांव के तीन पुरुष और बच्चों के साथ कुंडा गांव जा रहे थे। अजंता टॉकीज के सामने रोड क्राॅस करते समय बोलेरो जीप बिजली के बीच रोड पर डिवाइडर के लिए लगाए गए पोल से टकराकर गई। टक्कर लगते ही वह पलट गई। हादसे में नरेन्द्र यादव, सज्जन सिंह और ओमप्रकाश सिंह को गंभीर चोट आई। वहीं, तीनों बच्चे बाल-बाल बचे, उन्हें मामूली चोट आई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जीप को बीच रोड से उठवा कर एक तरफ किया।
दूसरा हादसा : जिले के खिरिया जोड़ हाईवे पर रात 3 बजे 100 डायल गश्त के दौरान दो युवक रोड पर घायल अवस्था में मिले। इस दौरान आरक्षक मुकेश कुमार और पायलट पूरन मेहरा घायलों को उदयपुरा अस्पताल में भर्ती कराए। यहां इनका इलाज चल रहा है।
तीसरा सड़क हादसा दीवानगंज पुलिस चौकी के पास भोपाल- विदिशा हाईवे 18 पर दोपहर के समय दीवानगंज चौकी के पास बाइक का पहिया गड्ढे में गिर गया। जिस वजह से बाइक पर सवार तीन व्यक्ति रोड पर गिर गए। उनको घायल अवस्था में भोपाल रैफर किया गया। जिसमें सुबह नीलेश मालवीय (21) निवासी अंबाडी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नीलेश मालवीय, जीतू मालवीय और नरेश प्रजापति तीनों विदिशा जा रहे थे। लेकिन जैसे ही दीवानगंज पुलिस चौकी के पास वे पहुंचे। वैसे ही उनकी गाड़ी का पहिया एक बड़े गड्ढे में गिर गया। जिस वजह से तीनों रोड पर गिर गए। जिसमें नीलेश मालवीय को गंभीर हालत में भोपाल रैफर किया गया जबकि नीलेश के भाई जीतू मालवीय और नरेश प्रजापति को मामूली चोट आने के कारण प्राथमिक स्वस्थ केंद्र भेजा गया।

Related Articles

Back to top button