मध्य प्रदेश
मेगा ब्लड डोनेट का आयोजन शनिवार को
ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर। जबलपुर जिले में रोटरी क्लब द्वारा ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम 30 नवंबर 2024 शनिवार को दोपहर 12 बजे से जबलपुर स्थित एसपी ऑफिस में किया जाएगा।
आयोजन शनिवार की दोपहर 2 बजे से शाम को 3 बजे तक किया जाएगा ब्लड डोनेशन कार्यक्रम में मध्य प्रदेश पुलिस प्रशासन द्वारा बताया कि लोगों के जीवन के लिए रक्त की एक-एक बूंद अति आवश्यक है जिसके लिए बीच-बीच में रक्त डोनेशन के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं । इस आयोजन के कार्यक्रम को लेकर पुलिस अधीक्षक ने समस्त थानों सहित जिलों के पुलिस कर्मचारियों को ब्लड डोनेशन कार्यक्रम के लिए प्रेरित किया है। आशा है कि ब्लड डोनेशन कार्यक्रम को लेकर सभी पुलिसकर्मी जोश और उत्साह के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान प्रदान करेंगे।