मध्य प्रदेश

थाना प्रभारी मिसरोद मनीष राज भदौरिया को मिला रुस्तमजी पुरुस्कार

डीजीपी मध्य प्रदेश सुधीर सक्सेना ने प्रदान किया अवार्ड
ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
भोपाल। छिंदवाड़ा में पदस्थापना के दौरान अंधे कत्ल में आरोपियो को पकड़ने में मिली थी सफलता
भोपाल निवासी Ex स्क्वाड्रन लीडर एयरफोर्स राजेश साहू की मिली थी अधजली लाश।
जिसकी सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियो को पकड़ने सफलता हासिल हुई थी।
पिपरिया के मटकुली टोल से आरोपी मृतक को कार में ले जाते दिखे थे। इस घटना में थाना निशातपुराअंतर्गत निवासी निकले थे आरोपी।
सभी आरोपियो को हुई थी आजीवन कारावास की सजा।

Related Articles

Back to top button