कृषिमध्य प्रदेश

भारतीय किसान संघ का बजरंग चौराहा पर धरना प्रदर्शन, दिया ज्ञापन

सिलवानी । लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य किसानों का न्यायोचित अधिकार दिए जाने के पक्ष मे मंगलवार को भारतीय किसान संघ सिलवानी इकाई द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन बजरंग चौराहे पर किया गया। एवं माननीय राष्ट्रपति के नाम एसडीएम संघमित्रा बौद्ध को धरना स्थल पर ज्ञापन दिया।
ज्ञापन उल्लेख किया गया कि दुनिया में कहीं भी विक्रेता पर कर लागू नहीं होता है। केवल क्रेता से ही वसूली होती है। परंतु भारत में किसानों को अपना माल बेचने के लिए कर कमीशन देना पड़ता है। जिसे वह और किसी से वसूली नहीं कर सकता है।
किसान खेती में प्रयुक्त आदानों को अधिकतम खुदरा मूल्य पर खरीदा है। और अपना माल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर या उससे नीचे कर का भुगतान करते हुए बेचता है। इस अव्यवस्था के कारण किसान गरीब से और गरीब होता जा रहा है और एक दिन खेती छोड़ने पर या आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाता है। किसानों का कहना है कि सरकार जो समर्थन मूल्य की गणना करती है उसमें बहुत खामियां हैं। किसान के लिए इस गणना में अकुशल मजदूर की मजदूरी जोड़ी जाती है जबकि किसान खेती का पूरा प्रबंधन करता है। किसान करोड़ रुपए की जमीन, कुआँ या ट्युबेल, विद्युत कनेक्शन, ट्रैक्टर और उसके सारे सज्जा समान की व्यवस्था करता है। मौसम को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर सिंचाई निंदाई एवं कटाई करवाता है। इतना ही नहीं किसान को हानि या लाभ होगा यह भी नहीं कहा जा सकता वह रोजगार सृजन करने का कार्य भी बखूबी करता है। भारतीय किसान संघ पदाधिकारियों का कहना है कि किसान को उसके परिवार की मजदूरी का निर्धारण किया जावे एवं लागत में जोड़ा जावे और फिर न्यूनतम समर्थन मूल्य का निर्धारण किया जावे अन्यथा उसके साथ छलावा ही होता रहेगा। भारतीय किसान संघ वर्ष 1980 से लाभकारी मूल्य की बात करता आया है उसके लिए सूत्र भी तैयार किए गए हैं। कृषि मूल्य आयोग में किसान का प्रतिनिधित्व हो यह भारतीय किसान संघ बार-बार अपनी बात ऊपर तक पहुंचता रहा है।
बजरंग चौराहे पर धरना दे रहे भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों से धरना स्थल पर पहुंची सिलवानी एसडीएम संघमित्रा बौद्ध से भारतीय किसान संघ एवं किसान भाइयों ने वन टू वन चर्चा की एवं हर संभव प्रशासनिक मदद पहुंचाने की बात की।
इस अवसर पर राघवेंद्र रावत, महेंद्र रघुवंशी, ओम प्रकाश रावत, लखनसिंह रघुवंशी, मोहनमुरारी रघुवंशी, मीडिया प्रभारी राधेश्याम साहू, देवेंद्र रघुवंशी, संजीव रघुवंशी, मनीष शर्मा, गजेंद्र शर्मा, रामकृष्ण रघुवंशी, घनश्याम रघुवंशी, रामाधार, नरेंद्र रघुवंशी, शिव रघुवंशी, मनोज दीक्षित, बृजेश कौरव, मलखान सिंह, रुपेश रावत, अजय मिश्रा एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button