न्यायालय परिसर में पौध रोपण कर दिया प्रकृति को हरा भरा बनाए रखने का संदेश
नवगत न्यायाधीश अतुल यादव सहित अधिवक्ताओं ने रोपे पौधे
सिलवानी न्यायालय परिसर में अधिवक्ता संघ द्वारा नवागत मजिस्ट्रेट अतुल यादव जेएमएलसी के सम्मान में स्वल्पाहार सहित स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अधिवक्ता संघ के सदस्यों का नवागत मजिस्ट्रेट अतुल यादव ने परिचय प्राप्त किया तथा बार एवं बेंच में आपसी समन्वय से कार्य संचालित करने का आश्वासन दिया तथा प्रकृति को हरा भरा बनाए रखने के पवित्र उद्देश्य को लेकर मंगलवार को न्यायालय परिसर में नवगत न्यायाधीश अतुल यादव की विशेष उपस्थिति में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान विभिन्न प्रजाति के करीब दस पौधो का रोपण न्यायाधीश, अधिवक्ता व अधिकारियो, कर्मचारियों के द्वारा किया गया।
पौधारोपण कार्यक्रम में नवागत न्यायाधीश अतुल यादव, ने कहा कि भारतीय संस्कृति में प्रकृति का संरक्षण व उसे हरा भरा बनाए रखना परम आवष्यक है। बृक्ष, नदी, पर्वत, अग्नि वायु, विभिन्न रुपो में सभी के लिए वंदनीय है। इन्हे संरक्षित व सुरक्षित किया जाना प्रत्येक मानव का कर्तव्य है। पेड़ो के बगैर इस बसुंधरा पर जीवन की कल्पना संभव नही है। न्यायाधीश तथा अधिवक्ताओं कर्मचारियों ने आमजन से आग्रह किया कि वह प्रति वर्ष दो पौधे लगाऐ व उनको पेड़ बनने तक संरक्षण करे।
इस अवसर पर न्यायाधीश अतुल यादव , एडीपीओ आर के वर्मा, एडवोकेट संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार जैन, केके नेमा, एस एम इमरान, दीपेश समैया, सुनील श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, एसएम इमरान, एस एम लुकमान, गोवर्धन रघुवंशी, संदीप जैन आदि अधिवक्ताओं सहित न्यायालयीन कर्मचारियो ने पौध रोपण किया।