मध्य प्रदेशहेल्थ

प्रभारी मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा मरीजों को बांटे कम्बल

रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन।
सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री रायसेन जिले के प्रभारी मंत्री डॉ अरविन्द सिंह भदौरिया तथा स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए की गई व्यवस्थाओं एवं तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश में तीसरी लहर के चलते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जाएं। साथ ही किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारी पूर्ण रखें।
जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने आईसीयू वार्ड, वेंटीलेटर रूम, पीआईसीयू व महिला मेडिकल वार्ड का जायजा लिया। साथ ही ऑक्सीजनयुक्त बेड, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, सामान्य बेड, दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री भदौरिया, स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी तथा सिलवानी के वरिष्ठ भाजपा विधायक रामपाल सिंह राजपूत ने जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को कम्बल वितरित किए तथा स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर अरविन्द दुबे द्वारा जिला चिकित्सालय में की गई व्यवस्थाओं से अवगत कराया गया। इस अवसर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष डॉ जयप्रकाश किरार, सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री सिविल सर्जन डॉ एके शर्मा आरएमओ डॉ विनोद परमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button