मध्य प्रदेश

राज्य मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने सभी नागरिकों को दी दीपावली की शुभकामनायें

ब्यूरो चीफ : भगवतसिंह लोधी
जबेरा । दीपावली का पावन अवसर आ गया है, यह पांच दिवसीय उत्सव प्रारंभ हो गया है। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेंद्र सिंह लोधी ने प्रदेश एवं जिले बिधानसभा जन-जन के अपने अंतर्मन से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं और कामना की है कि दीपों का प्रकाश सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, शांति और खुशियां लेकर आये।
धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कहा दीपावली पावन पर्व मां लक्ष्मी पर्व है सभी नागरिक परिजनों के साथ मां लक्ष्मी जी पूजा अर्चना कर देश प्रदेश मंगलकामनाएं करे मां लक्ष्मी जी कृपा सदा बनी रहे शुभकामनाएं देता हूँ। अनेकानेक स्थानों पर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी और अन्य स्थानों पर देश-विदेश में नौकरी करने वाले युवा, त्योहारों के अवसर पर अपने घर लौट कर के आए हैं, उन सबका भी हृदय से स्वागत करता हूँ, अभिनंदन करता हूँ और उन्हें भी दीपावली की विशेष रूप से शुभकामनाएं देता हूँ। दीपावली के अवसर पर यह दिवाली उन सब के साथ वाली दिवाली मनाएं, यही मेरी भावना है सभी से आशा करता हूँ कि आने वाला साल सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और अपार खुशियां लेकर के आए, सभी के सपने पूरे हो, यही शुभकामनाएं है।

Related Articles

Back to top button