किसान ने पकड़वाई 100 बोरी नकली डीएपी खाद, बिचौलियों में हड़कंप

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । रायसेन जिले के बेगमगंज में खाद विक्रेता द्वारा किसान को नकली खाद देना महंगा पड़ा किसान द्वारा 100 बोरी का ऑर्डर देकर खाद मंगवाई और पुलिस को सूचना देकर खाद पकड़वा दी। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया और खाद अधिकारी को बुलवाकर खाद की जांच के निर्देश दिए हैं।
एक किसान को जब सरकारी खाद वितरण केंद्र से पर्याप्त खाद नहीं मिली तो उसने सुल्तानगंज निवासी दीपक साहू से 57 बोरी डीएपी खाद बयासी हजार 650 रुपए में खरीद ली। उसमें से सात बोरी खाद उन्होंने फसल में उपयोग कर ली शेष 50 बोरी खाद बाद की फसल में उपयोग करने के लिए रख ली थी लेकिन उपयोग की गई 7 बोरी खाद नकली निकली उनकी फसल उससे खराब हो गई तब उन्हें शंका हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत विक्रेता राकेश साहू से की लेकिन उसके द्वारा बताया गया कि वह भी सागर से खाद खरीद कर लाकर बेचता है। गलत कैसे हो सकती है बची हुई खाद वापस नहीं लेगा और ना ही पैसे वापस देगा।
इस पर पीड़ित किसान गजेंद्र सिंह ठाकुर निवासी ग्राम ध्वाज द्वारा उसको सबक सिखाने के उद्देश्य से कुछ दिन बाद पुनः सो बोरी डीएपी खाद का ऑर्डर देकर बुलवाई गई । विक्रेता राकेश साहू द्वारा एक पिकअप क्रमांक एमपी15 जी 5282 वाहन चालक के द्वारा 100 बोरी डीएपी खाद की भरवाकर उसके गृह ग्राम ध्वाज भिजवा दी।
पीड़ित किसान गजेंद्र सिंह ठाकुर के द्वारा इसकी सूचना तत्काल डायल हंड्रेड पर पुलिस को दी । मौके पर पहुंचकर पुलिस ने खाद से भरी पिकअप को कब्जे में लेकर थाना प्रांगण में लाकर खड़ी कर दी और इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी ।
तब एसडीएम सौरभ मिश्रा , तहसीलदार एसआर देशमुख, थाना प्रभारी संतोष सिंह ठाकुर, एसआई केशव शर्मा, हरिओम चौबे सक्रिय हो गए और उन्होंने कृषि अधिकारी डीके नायक एवं गोदाम इंचार्ज आलोक राठौर को मौके पर बुलवाकर उपरोक्त खाद के असली नकली की सत्यता के लिए जांच कराने को कहा।
कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर जब्त की गई खाद का पंचनामा बनाया और इसकी जांच के लिए विभाग के जिला अधिकारी को सूचित किया ।
विभाग द्वारा डीएपी खाद की जांच के लिए विशेषज्ञ भेजा जा रहा है । जिसके द्वारा जांच की जाएगी।
तहसीलदार एसआर देशमख का कहना है कि सूचना मिलने पर वह भी थाना प्रांगण में रखी खाद से भरी पिकअप की जांच करने के लिए पहुंचे थे।
सूचना देकर मौके पर कृषि अधिकारियों सहित गोदाम इंचार्ज एवं सहकारी समिति प्रबंधक को बुलाकर निर्देश दिए हैं कि कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से पकड़ी गई खाद की जांच कराई जाए कि वह असली है या नकली क्योंकि किसानों द्वारा बताया गया है कि सुल्तानगंज निवासी व्यापारी कोई राकेश साहू पिता ओंकार साहू के द्वारा किसानों को ₹1500 प्रति बोरी के मान से डीएपी खाद बेची जा रही है। पकड़ी गई खाद भी उसी के द्वारा ग्राम ध्वाज के किसान गजेंद्र सिंह ठाकुर को बेची गई थी। कृषि विभाग के इंस्पेक्टर केके ठाकुर के द्वारा खाद की जांच की जाएगी ।
थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि मामला कृषि विभाग एवं खाद्य विभाग का है। इसलिए उन्हें सौंप दिया गया है। यदि उनके द्वारा नकली खाद की पुष्टि की जाती है तो संबंधित के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाएगा।