मिक्सर मशीन चोरी करने वाले आरोपी 24 घंटे के अंदर हुऐ गिरफ्तार

खितौला पुलिस ने कार्यवाही कर भेजा जेल
ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर। जबलपुर जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र खितौला में विगत दिवस बीती रात जय भवानी कालोनी में मकान निर्माण के लिए रखी मिक्सर मशीन को चुरा ले गए थे।
जबलपुर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को सम्पति संबधी अपराधों की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया था। आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शार्मा, सिहोरा एसडीओपी पारुल शर्मा के मार्गदर्शन पर थाना खितौला पुलिस की टीम द्वारा चोरी के 2 आऱोपियों को गिरफ्तार कर कीमती करीब 70,000 रूपये का मशरुका बरामद किया गया ।
शिकायत कर्ता संतोष चौधरी पिता छोटेलाल चौधरी उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम झिंगरई थाना खितौला ने दिनांक 22/03/25 को थाना खितौला में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई थीं। रिपोर्ट में दर्ज कराते हुए बताया कि जयभवानी कालोनी खितौला से इसकी मिक्सर मशीन कीमती करीब 70,000 रूपये की रखी थीं। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गये हैं । घटना रिपोर्ट पर अप.क्र.93/25 धारा 302(2) बी.एन.एस.कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया था । घटना के बाद विवेचना करने पर मुखबिर से सूचना मिली कि सी.एम. राइज स्कूल मार्ग सकरी मोहल्ला खितौला के पास एक निर्माणाधीन मकान के पास मिक्सर मशीन को एक जीप में दो लडके बांधकर ले जाते दिखाई दिये थे । तत्कालीन सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची । देखा कि घटना में चोरी गई मिक्सर मशीन होने की संभावना के आधार पर संदेही मुकद्दर अली पिता मो.नसीम शाह उम्र 28 वर्ष निवासी काकरदेही थाना मझौली एवं अकबर अली पिता मो.नसीम शाह उम्र 22 साल निवासी वार्ड नं.18 अलीनगर खितौला से समक्ष गवाहान पूछताछ करने पर दोनों संदेहियों द्वारा अपने एक अन्य साथी राशिद खान निवासी अलीनगर के साथ मिलकर चोरी की घटना करना स्वीकार करने पर विधिवत कार्यवाही कर चोरी गई मिक्सर मशीन एवं चोरी की घटना को सुगम बनाने हेतु प्रयोग की गई एक कमांडर जीप क्र.MP21 A 1014 को समक्ष गवाहान के समक्ष जप्त कर पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। कार्यवाही कर इन दोनों आरोपी को मान. न्यायालय के समक्ष पेश किया गया प्रकरण में फरार आरोपी राशिद खान निवासी अलीनगर की तलाश पतासाजी जारी है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी खितौला अर्चना सिंह जाट, सउनि. गुलाब पाण्डे, प्र.आर. अखलेश दुबे, आर संदीप व्दिवेदी, आर.अखलेश चतुर्वेदी, चालक आर. रमेश रैदास की उल्लेखनीय भूमिका रही ।