मानव दोहरी जिंदगी जीना बंद करें इससे ईश्वर नाराज रहते हैं: विपिन विहारी

रिपोर्टर : शिवकुमार साहू
सिलवानी । तहसील के ग्राम साईखेडा में पहली बार मां सरस्वती के वरद पुत्र, बुंदेलखंड की माटी के सपूत परम् पूज्य विपिन बिहारी जी के मुखारबिंद से दिनांक 23 मार्च से सप्तदिवसीय श्रीमद भागवत कथा हो रही हे जो कि रविवार की सुबह सिलवानी नगर के लालघाटी टोल टैक्स पर विपिन बिहारी जी की भव्य अगवानी करते हुए सिलवानी नगर वासियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। विशाल वाहन यात्रा डीजों के साथ रथों पर सावर संतो के साथ ग्राम सांईखेड़ा के कुश नगर पहुंचे जहां से कन्याओं के साथ महिलाओं ने कलश यात्रा को भव्यता प्रदान करते हुए मनमोहक नृत्य करते घोड़ों के साथ कृष्ण भगवान, श्री हनुमानजी की झांकी ग्राम साईखेडा में निकाली गई। भव्य कलश यात्रा नगर में जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। हम आपको बता दें श्रीमद भाग़वत कथा का आयोजन जजमान किरण मधु सूदन साहू मुकद्दम, नीरज साहू डॉ, नमन साहू मुकद्दम परिवार द्वारा किया जा रहा है।
उन्होंने बहुत स्पष्ट तौर पर कहा कि नकली जीवन छोड़ दो और समाज में धार्मिक परोपकारी आदमी बनो जिससे आपके जीवन का उद्धार है अंदर से अच्छे बनो बाहर से भी उतनी अच्छे देखो अंदर कुछ और बाहर कुछ और यह दोहरी जिंदगी जीना मानव को ठीक नहीं है इससे ईश्वर नाराज होते हैं और ईश्वर को कपटी लोग बिल्कुल पसंद नहीं है इसलिए उन्होंने कहा कि चेहरे पर कई चेहरे लगा लेते हैं लोग मंदिर में अलग चेहरा मंदिर की बाहर अलग चेहरा प्याज के छिलकों की तरह जिंदगी जीना ठीक नहीं
व्यास जी ने क्षेत्र की जनता और पूर्व मंत्री रामपाल सिंह और मुकदम परिवार का बहुत ही आभार माना और आपने हमारी कथा करवा रहे हैं यह बहुत बड़ी बात है बहुत स्पष्ट वादी आदमी हूं इसलिए लोग मेरी कथा करने से घबराते हैं और आप सभी कथा सुनने वालों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।