मध्य प्रदेश

स्कूलों के आसपास पान, गुटखा और अवैध शराब बंद कराने जनपद अध्यक्ष ने एसडीएम को दिया पत्र

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत स्कूलों के आसपास पान गुटखा की दुकान और अवैध शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने जनपद अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ढीमरखेड़ा को पत्र लिखकर जनपद क्षेत्र के समस्त शिक्षण संस्थानों के पास संचालित पान-गुटखा और शराब दुकानों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
जनपद अध्यक्ष सुनीता दुबे ने शिकायत पत्र में बताया कि जनपद क्षेत्र में शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों, महाविद्यालयों व आंगनवाड़ी केंद्रों के आसपास कई स्थानों पर नशे से दुकानें संचालित हो रही हैं, जिससे छात्रों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि हाल ही में उन्हें ग्राम देवरी मंगेला और ग्राम पकरिया में स्थित कुछ दुकानों की शिकायत प्राप्त हुई थी, जहां पान-गुटखा और शराब का खुलेआम व्यापार किया जा रहा है। ये दुकानें विद्यालय परिसरों के आसपास होने के कारण छोटे बच्चे भी इस वातावरण से प्रभावित हो रहे हैं।
पत्र में उल्लेख है कि जनपद क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में ऐसे किसी भी प्रकार के नशा उत्पाद बेचने वाले प्रतिष्ठानों को बंद किया जाए। इसके लिए उन्होंने एसडीएम से अनुरोध किया है कि संबंधित पटवारियों से सर्वे कराया जाए ताकि ऐसे प्रतिष्ठानों की पहचान हो सके और समय रहते आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके ।
जनपद अध्यक्ष ने बताया कि नशा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है, बल्कि यह विद्यार्थियों के मानसिक विकास और शिक्षा के प्रति उनकी एकाग्रता को भी प्रभावित करता है। विद्यालयों के आसपास इस प्रकार के व्यापार के चलते कई बार छात्र-छात्राओं में नशे की प्रवृत्ति प्रारंभ हो जाती है, जो आगे चलकर बड़ी सामाजिक समस्याओं को जन्म देती है।

Related Articles

Back to top button