मध्य प्रदेश

अधिकारियों से विधायक बोले शिकायतों का शीघ्र करें निराकरण

विश्रामगृह में कार्यकर्ताओ व आमजनो से मिले विधायक रामपाल सिंह
सिलवानी।
सोमवार को स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने आए पूर्व लोक निर्माण मंत्री एवं विधायक रामपालसिंह राजपूत ने लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह मे कार्यकर्ताओ व नागरिको से रुबरु हुए । इस दौरान नागरिको के द्वारा समस्याओं से विधायक को अवगत कराया गया । यहां पर विधायक के द्वारा 14 हितग्राहियो को विधायक स्वेच्छा अनुदान निधि के चेक प्रदान किए गए ।
अल्प समय के लिए नगर में आए विधायक रामपालसिंह राजपूत विश्राम पहुचें । विधायक के आने की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में नागरिक व भाजपा कार्यकर्ता विश्राम गृह पहुचें यहा पर नागरिको के द्वारा विधायक रामपाल सिंह को समस्याओं से अवगत कराया गया । तथा निराकरण कराए जाने की मांग की । नागरिको के द्वारा दिए गए आवेदन अधिकारियो को देकर निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर भाजपा नेता रमाकांत शुक्ला, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला, महामंत्री संजू बनारसी, मुकेश राय, राजेंद्र रघुवंशी, सलीम काजी, आनंद समैया सहित अधिकारी, कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button