पानी की तलाश में नगरीय क्षेत्र में भटक रहे बंदर, जंगल मे नही पानी की व्यवस्था
रिपोर्टर : बी. एल. अहिरवार बेगमगंज।
बेगमगंज। भीषण गर्मी में अपने सूखे कंठ की प्यास बुझाने के लिए पानी की तलाश में जंगलों से बंदर शहरी क्षेत्र की ओर रुख कर रहे हैं। शुक्रवार को दोपहर के समय बंदरों का झुंड एक मकान पर रखी टंकी के पानी से प्यास बुझा कर आसपास खड़े आम, अमरूद, नीम, जामुन के पेड़ों पर बैठकर आम और अमरुद खाने के बाद मकानों की छतों पर बैठ गए। बंदरों की उछल कूद को देखकर कॉलोनी के रहवासी महिला पुरुष एवं बच्चे दहशत में थे। लोगों को लग रहा था कि यह बंदर घरों के अंदर रखी खाने पीने की सामग्री और कपड़े ना उठा कर ले जाएं यही चिंता का विषय लोगों के चेहरे पर नजर आया । भीषण गर्मी में पशु पक्षी पानी के लिए तड़प रहे हैं समय रहते यदि वन विभाग ने ध्यान नहीं दिया तो इस झुलसाती हुई भीषण गर्मी में जंगली जानवर पशु पक्षी प्यास के कारण तड़प तड़प कर प्राण त्यागने की स्थिति निर्मित हो जाएगी। प्रशासन जल्द ही वन्य प्राणियों के लिये पानी की व्यवस्था करना आवश्यक है।
