मध्य प्रदेश

चौरसिया दिवस के रुप में धूमधाम से मनेगा नागपंचमी का त्योहार

सिलवानी । आगामी 29 जुलाई को नागपंचमी का पुनीत पावन त्योहार चौरसिया समाज द्वारा चौरसिया दिवस के रुप मे पारम्परिक हर्षोल्लास के साथ मनाया जावेगा । इसके लिये प्रारम्भिक तैयारियां अभी से शुरु हो गई है।
नागपंचमी के पुनीत पावन धार्मिक त्यौहार पर चौरसिया समाज व्दारा अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर बडे ही उत्साह के साथ चौरसिया दिवस मनाया जाता है। इस दिन पान बरेजो में नागबेल व नागदेवता भगवान भोलेनाथ की पूरे विधि विधान श्रृध्दा व भक्ति भाव से पूजा अर्चना आरती व अनुष्ठान किया जाता है।
कार्यक्रम को लेकर चौरसिया समाज की बैठक का काठिया मंदिर परिसर में आयोजित की गई। जिसमें सभी एक स्वर में नागपंचमी चौरसिया दिवस पर समाज बंधुओं को अपने प्रतिष्ठान बंद करके काठिया मंदिर परिसर में श्री शिव पार्वती नागदेव मंदिर में प्रात: काल रूद्राभिषेक नागदेव, नागबेल, चौऋषि महाराज व भगवान शंकर का अभिषेक, अनुष्ठान, हवन पूजन किया जाएगा, तत्पश्चात सामूहिक भोजन प्रसादी के आयोजन के साथ समारोह का समापन किया जाएगा।
बैठक में बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु उपस्थित हुए बैठक में विशाल चौरसिया, पूरनलाल, दिनेश चौरसिया, राकेश चौरसिया, राजकुमार, नितिन, विनोद, सुरेन्द्र, महेश, माखन, अजय चौरसिया आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button