राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने सौंपा ज्ञापन
सिलवानी। बुधवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले किसानों की मांगों को लेकर एसडीएम संघमित्रा बौद्ध को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि जिला रायसेन में बेमौसम अतिवर्षा से किसानों की समस्त फसलों में नुकसान हुआ है जो मौके पर देखने में आ रहा है। प्रदेष के मुखिया मुख्यमंत्री घोषणा कर रहे है किसानों की फसलों का सर्वे किया जाए जबकि जिले में और जिले की समस्त तहसीलों में शासन की ओर से कोई भी पटवारियों को आदेश नहीं दिया है। जिले की समस्त तहसीलों के समस्त हल्का पटवारियों को लिखित में आदेषित कर सर्वे करवाया जाए और क्षति दिलाइ जाए और बीमा दिलाने की कार्यवाही की जाए। 2019-20 खरीफ की फसल का बीमा आज दिनांक तक नहीं मिला जिसके संबंध में पूर्व में ज्ञापन दिए है किन्तु बीमा आज तक नहीं मिला जिसे तत्काल दिलाया जाए। विद्युत विभाग की मनमानी से किसानों पर जबरन तीन हाॅस पावर और पांच हाॅस पावर की साढे़ सात की बढ़ाकर किसानों को बिल दिए एवं कृषि विभाग आत्मा परम्परागत खेती में भ्रष्टाचार और नली नालों पर बने स्टाप डेमों में भी अनियमित्ता एवं पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास, षौचालय, वृक्षरोपण में अनियमित्ता जैसे बिंदुओं पर पूर्व में ज्ञापन दिए है किन्तु कार्यवाही नहीं हुई जांच कर कार्यवाही जाए। जिले में बनी समस्त गोशालाओं में अनियमित्ताओं को रोका जाए जिससे किसानों की फसलें बर्बाद होने से बचे और गोशाला सुचारू रूप से चल सके साथ में सांईखेड़ा गोशाला का एक बहुत बड़ा उदाहरण है। इस दौरान प्रदेश संगठन मंत्री मनमोहन सिंह रघुवंशी, बालमुकंद रघुवंशी, हरिकिशन पटेल, धर्मदास इमने, महेन्द्र पटेल, खुमान सिंह आदि मौजूद रहे।