मध्य प्रदेश

आदिम जाति कल्याण विभाग के भवन से कब्जा हटाए जाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

सिलवानी। बुधवार को ग्रामीणों द्वारा अुनविभागीय अधिकारी संघमित्रा बौद्ध को आदिम जाति कल्याण विभाग के भवन पर अनाधिकृत रूप से 25 वर्षों से किए गए कब्जा को हटाए जाने एवं दोषी अधिकारी व कर्मचारी पर कार्यवाही को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि सिलवानी जनपद पंचायत प्रांगण में आदिम जाति कल्याण विभाग का भवन बना हुआ है जिस पर मुख्य कार्यापालन अधिकारी जनपद पंचायत रष्मि चैहान द्वारा अनाधिकृत रूप से अपना कब्जा कर लिया है और स्वयं का निजी सामान रखकर निवासरत है। इसी प्रकार कर्मचारी भुजवल बघेल जो कि संविदा कर्मचारी है तथा जिनकी पोस्टिंग उदयपुरा जनपद पंचायत कार्यालय में है तथा जिनका अटैचमेंट सिलवानी जनपद कार्यालय में किया गया है। वह भी आदिम जाति कल्याण विभाग के भवन में अपना निजी सामान रखकर निवासरत है। सिलवानी जनपद पंचायत कार्यालय में षासन द्वारा एक कम्प्यूटर आॅपटरेटर की पोस्टिंग स्वीकृत है और वर्तमान में कर्मचारी पदस्थ है इसके बावजूद भी नियम विरूद्ध तरीके से दूसरे कर्मचारी भुजवल बघेल को जनपद पंचायत सिलवानी में अटैच किया गया है।
आदिम जाति कल्याण विभाग का जब से भवन निर्माण हुआ है तभी से हर नए आने वाले अधिकारियों के द्वारा उक्त ष्षासकीय भवन पर अनाधिकृत तरीके से कब्जा कर लिया जाता है। इस प्रकार विगत 25 वर्षों से हर नए अधिकारी द्वारा भवन पर कब्जा किया जाता रहा है।
भवन में कार्यालय संचालित न होने से सुदूर क्षेत्र से आने वाले गरीब आदिवासी वर्ग को षासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त नहीं हो पाता है और गरीब आदिवासी बाहुल्य विकासखण्ड में आदिवासी वर्ग षासन की योजनाओं से वंचित है। ग्रामीणों ने आवेदन सौंपकर उक्त भवन को खाली करवाने की मांग की। जिससे आदिवासी वर्ग के व्यक्तियों को आदिम जाति विभाग के कार्यालय की जानकारी हो सके एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। इस दौरान धर्मदास इमने, हाकम सिंह, संतोष, भागचंद्र, दमोदर आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button