मध्य प्रदेश

नेगई मुक्तिधाम पहुंच मार्ग कीचड़ में तब्दील

टीन शेड नहीं होने से खुले में हो रहा अंतिम संस्कार
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । विकासखंड ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत नेगई स्थित मुक्तिधाम तक पहुंचने के लिए रास्ता नहीं है। बारिश के समय कच्चा रास्ता दलदल व पानी में बदहाल हो गया है। ऐसे में मुक्तिधाम तक पहुंचने के लिए लोगों को यही से होकर निकलना पड़ता है। जिससे उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है । ग्राम के शिवा नामदेव, रवि अवस्थी ने अनेकों बार सरपंच से रास्ते के निर्माण की मांग की गई, लेकिन अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया । बता दें कि ग्राम पंचायत नेगई में एक मात्र मुक्तिधाम है । लेकिन मुक्तिधाम रोड बारिश के दिनों में दल दल में तब्दील हो जाता है । शिवा नामदेव ने बताया कि अगर किसी का निधन हो जाने पर उसके परिजनों को अंतिम यात्रा दल दल व कीचड़ से निकालनी पड़ती है । जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । ग्रामवासियों ने बताया है की बरसात के दिनों में किसी के शव को मुक्तिधाम तक ले जाने में काफी दिक्कत होती है । उन्होंने मार्ग का निर्माण कराने की मांग की है । शिवा नामदेव, रवि अवस्थी ने बताया कि मुक्तिधाम की स्थिति बहुत खराब है। अंतिम संस्कार यात्रा में सम्मिलित होने वाले लोगों को परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। मुक्तिधाम में अव्यवस्थाओं का आलम है यहां टीन शेड ना होने से खुले में अंतिम संस्कार करने के लिए लोगों को विवश होना पड़ रहा है। शिवा नामदेव, रवि अवस्थी सहित ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से आग्रह किया है कि ग्राम के सरपंच को निर्देशित करें कि मुक्तिधाम पहुंच मार्ग एवं टीन शेड लगवाने निर्देशित करें।

Related Articles

Back to top button