मध्य प्रदेश

NH-45 भोपाल जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का सर्विस रोड हुआ जर्जर , रोज होते है हादसे

रिपोर्टर : नीलेश पटेल
रायसेन । मप्र के मुखिया मप्र की सड़कों को अमेरिका से अच्छी बताते नही थकते । बही नितिन गडकरी NH पर टोल की दूरी 60 किलोमीटर की अंतर से होने की बात करते है । वही रायसेन जिले के NH-45 भोपाल जबलपुर राजमार्ग दोनो के व्यानो से अलग है जो दुर्घटनाओं के लिए जाना जा रहा है । वही दूसरी और नरसिंहपुर, जबलपुर जिले में यही सड़क मार्ग NH के सारे नियम फॉलो कर रहा है । बही उदयपुरा व्यापारी संघ ने कलेक्टर को कई वार आवेदन दिए पर ढाक के तीन पात कहाबत ही सिद्ध हो रही है । अब नगर बंद करने की चेतावनी दे डाली ।
यह है NH-45 जो नरसिंहपुर जिले के बॉर्डर सिंदूर नदी से शुरू होता है और राजधानी भोपाल तक जाता है । रायसेन जिले दो विधानसभा उदयपुरा और भोजपुर से निकलते हुए राजधानी भोपाल तक पहुँचता है । नेशनल हाईवे-NH 45 के सर्बिस रोड में बड़े बड़े गड्ढे जिससे रोड पर आये दिन हो रहे हैं हादसे । नेशनल हाईवे 45 पर अभी भी सर्विस रोड अधूरे पड़े हैं। सर्विस रोड जिससे वाहन चालक हो रहे परेशान लोग गलत दिशा में वाहन चलाते हैं, पुलों के नीचे न कोई लाइट है और न कोई स्पीड ब्रेकर है । जिससे स्पीड कंट्रोल हो और दुर्घटनाएं न हो । बही सर्विस रोड पर हुए गड्ढे भी वाहन चालकों के लिए परेशानी बने हुए हैं। सर्विस रोड पर सुविधाओं को दुरुस्त रखने के लिए भारी भरकम टोल वसूलने वाली कंपनी का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।जगह-जगह से गड्ढे हो गए हैं गड्ढों को भी अभी तक भरा नहीं गया है। जिससे आए दिन गाड़ियों का आयल चेंबर टूट रहे हैं निर्माण कंपनी की बहुत बड़ी लापरवाही देखने को मिली उदयपुरा के समीप खिरिया टोल वसूली शुरू कर दी गई, परंतु अभी भी NH 45 पर सुविधाओं का भारी टोटा है। उदयपुरा शहर में रूट की स्टेट लाइट बंद रहती है उदयपुरा शराब ठेका के सामने बड़े गड्ढों में तब्दील हो गए हैं। करीब एक माह बाद भी पूरे गड्ढों को भरा नहीं गया है, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी होती है। इसके अलावा सर्विस रोड में जगह- जगह गड्ढे हैं। बिजली ऑफिस से बोरास रोड तक गड्ढों में तब्दील हो गए हैं जिससे वाहन चालकों अपनी गाड़ी गड्ढों में गिरने से उनका काफी नूस्कान उठाना पड़ रहा है गड्ढों के कारण सर्विस रोड का बुरा हाल है एनएचएआई का टोल वसूली तो शुरू कर दी गई, परंतु अभी भी उदयपुरा में एक दर्जन से अधिक स्थान पर सर्विस रोड के गड्ढे से वाहन चालक हादसों को शिकार बन रहे हैं। बही बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने भी स्वीकार किया हैं।

Related Articles

Back to top button