Non IPS भी अब SP बन सकेंगे, 16 जिलों में होगी तैनाती
पुलिस महकमे में बड़े बदलाव की तैयारी
भोपाल । मध्यप्रदेश के पुलिस महकमे में बड़े बदलाव की तैयारी है। अब यहां नॉन आईपीएस अधिकारी भी पुलिस अधीक्षक बन सकेंगे। इनके कंधे पर अशोक के चिह्न के साथ ‘एक स्टार’ लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव यह बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं। सरकार के स्तर पर राज्य पुलिस सेवा के कॉडर रिव्यू की तैयारी कर ली गई है। इससे अब राज्य पुलिस सेवा (एसपीएस) के सीनियर अफसरों का प्रमोशन हो सकेगा। प्रदेश के 16 जिलों में एसपी और सात बटालियनों में कमांडेंट बनाया जा सकता है। इन जिलों में मैहर, पांढुर्ना, मऊगंज, आलीराजपुर, डिंडोरी, हरदा, राजगढ़, आगर मालवा, निवाड़ी, अनूपपुर, उमरिया, बड़वानी, श्योपुर, नीमच, इंदौर देहात और भोपाल देहात शामिल हैं। वहीं, 5वीं वाहिनी मुरैना, 17वीं वाहिनी भिण्ड, 18वीं वाहिनी शिवपुरी, 23वीं वाहिनी भोपाल, 34वीं वाहिनी जावरा, 10वीं वाहिनी सागर और 29वीं वाहिनी दतिया शामिल है। इसके अलावा RAPTC इंदौर में भी सेनानी के रूप में पदस्थ किया जा सकता है।