रैली निकाल कर दिया स्वच्छता का संदेश, बच्चों दिलाई स्वच्छता की शपथ
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत स्वच्छता का संदेश देने के लिए विकासखंड ढीमरखेड़ा में विभिन्न प्रकार के जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को सीएम राइज शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरियापान में स्वच्छता अभियान के तहत एक विशेष रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में स्कूली छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। ग्राम पंचायत उमरियापान में सरपंच अटल ब्यौहार ने छात्र छात्राओं को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। सरपंच अटल ब्यौहार ने छात्र छात्राओं कहा कि अपने घर, स्कूल और गांव को स्वच्छ रखने का वचन लिया। छात्राओं ने रैली निकालकर स्वच्छता अभियान का संदेश प्रसारित किया। रैली के दौरान छात्राओं ने स्वच्छता के महत्व को लेकर बैनर और स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। रैली की शुरुआत सीएम राइज स्कूल से पंचायत भवन, झंडा चौंक, न्यू बस स्टैंड, हाट बाजार के प्रमुख मार्गों से निकाली जहाँ छात्राओं ने स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत जैसे नारे लगाए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को स्वच्छता प्रति जागरूक करना छात्राओं ने स्वच्छता बनाये रखने के लिए कचरा ना फैलाने, साफ सफाई का ध्यान रखने और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने की अपील की। कार्यक्रम में सरपंच अटल ब्यौहार, जनपद सदस्य शैलेन्द्र पौराणिक, सीएम राइज स्कूल के प्रभारी प्राचार्य मुकेश पटेल, उपसरपंच जागेश्वर सोनी, सचिव सतीश गौतम, सहायक सचिव अतुल चौरसिया सहित शिक्षको ने स्कूली छात्र छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ साथ उन्हें प्रेरित किया। इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्थानीय नागरिकों को भी शामिल किया और उन्हें स्वच्छता की महत्ता के बारे में समझाया। इस तरह के आयोजनों को आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया ताकि नगर और समाज में स्वच्छता का संदेश फैलता रहे और सभी लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हो सकें।