उमरियापान में पोषण वाटिका का शुभारंभ
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान।
उमरियापान। उमरियापान के कटरा बाजार स्थित नया आंगनबाडी केंद्र में मंगलवार को पोषण वाटिका का शुभारंभ किया गया। पंचायत सचिव अनिल दीक्षित ने फीता काटकर पोषण वाटिका का लोकार्पण किया। इस अवसर पर लाडली लक्ष्मी बालिकाओं को छात्रवृत्ति एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभार्थियों को प्रशंसा पत्र दिये गए। एक कुपोषित बच्ची परी को पोषण टोकनी दी गई। साथ ही कुपोषित बच्चों के हितार्थ आंगनबाडी केंद्र में पोषण मटके में सचिव अनिल दीक्षित, समाजसेवी सतीश उर्फ बग्घा चौरसिया, पर्यवेक्षक मंजू मिश्रा ने दान दिया। इस दौरान पर्यवेक्षक श्रीमति मिश्रा ने महिलाओं को पोषण माह के अंतर्गत पोषण आहार के संबंध में विस्तार से जानकारी भी दी। कार्यक्रम में समाजसेवी सतीश उर्फ बग्घा चौरसिया, आंगनबाडी कार्यकर्ता भारती चौरसिया, सहायिका मंती श्रीवास, नेहा पांडे, श्रीबाई पांडे, नंदनी, रानू, वर्षा, रवीना, साहिरा बी, चांदनी आदि की उपस्थिति रही।