मध्य प्रदेशहेल्थ

आईटी फाउंडेशन यह सौजन्य से टीबी मरीजों को दिए गए पोषण आहार किट

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । क्षेत्र में उपचारार्थ टीबी मरीज के स्वास्थ्य को भरपूर पोषण प्रदान करने के मकसद से सिविल अस्पताल में 30 उपचार ले रहे टीबी मरीजों को पोषण आहार के थैले सीबीएमओ डॉ नितिन सिंह तोमर द्वारा वितरित किए गए। पोषण आहार के थैले रायसेन जिले को एलटी फाउंडेशन के सहयोग से वितरित किए गए।
डॉ नितिन सिंह तोमर ने बताया कि टीबी को पूरी तरह 2025 तक खत्म करने के उद्देश्य से योजना अनुसार निश्चय मित्र योजना का टीबी मरीजों को लाभ पहुंचाने के लिए है जो योजना संचालित है वह बहुत ही हितकर सिद्ध हो रही है। और टीबी मरीजों को निःशुल्क दावा, डीबीटी के माध्यम से हर माह एक हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जा रही है । ताकि मरीजों को पालन पोषण में आसानी हो सके। कार्यक्रम में प्रीतम सिंह ठाकुर, भूराराम सहित सभी स्टाफ कर्मचारी सम्मिलित हुए।

Related Articles

Back to top button