हेल्थ
सत्तर लोगों की आंखों की जांच में 35 में पाया मोतियाबिंद

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ भोपाल द्वारा संचालित प्राथमिक आंख जांच केंद्र बेगमगंज में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 70 लोगों की जांच की गई । जिनमें से 35 लोगों को मोतियाबिंद पाया गया उन सभी मोतियाबिंद के मरीजों को सेवा सदन के वाहन के द्वारा ऑपरेशन के लिए सेवा सदन बैरागढ़ भोपाल भेजा गया। जिनका वहां पर निशुल्क ऑपरेशन दवाइयां भोजन इत्यादि प्रदान किया जाएगा।और इसके पश्चात ऑपरेशन कर अगले दिन उन्हें बेगमगंज वापस छोड़ दिया जाएगा ।
आज के इस निशुल्क नेत्र जांच शिविर में बेगमगंज में पदस्थ ऑप्टोमेट्रिस्ट शाहरुख खान स्टाफ पायल चौरसिया, सीता सोनी प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर संजीव धाकड़ के साथ- साथ सोनू घोसी, शाहिद भाई , रानू उदेनिया सुनील नेमा ने विशेष सहयोगी रूप में योगदान दिया।



