कुपोषित बच्चों, गर्भवतियों को आंगनबाड़ी केंद्र पर बांटा पोषण आहार, हितग्राहियों को लजीज व्यंजनों का चखाया स्वाद
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। सांची नगरी के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 3 पर समाज में व्याप्त कुपोषण जैसे कलंक मिटाने के लिए कुपोषित बच्चों और गर्भवती महिलाओं की सेहत में सुधार लाने के उद्देश्य से पोषण आहार वितरित करने एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यकम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अर्चना मालवीय की मौजूदगी में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अर्चना मालवीय ने बताया कि किस तरह गर्भवती महिलाओं को कुपोषित बच्चों में व्याप्त कुपोषण को दूर कर उन्हें स्वस्थ किया जाता है।पोषण आहार में कोन -कौन से पोषक तत्त्व होते हैं ।व्यंजनों को पोषक तत्वों से ही बनाया जाता है। गर्भवती महिलाओं को स्तनपान के महत्व और क्यों बच्चों को स्तनपान कराना जरूरी होता है। विस्तारपूर्वक जानकारी देकर उन्हें अवगत कराया गया।जन्म के तुरंत बाद ही नवजात शिशुओं को दूध पिलाना चाहिए। क्योंकि शिशुओं को यह स्तनपान कराना सर्वोत्तम व गुणकारी होता है। शारीरिक और बच्चों के मानसिक विकास के लिए यह बेहद जरूरी होता है।इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास की सांची परियोजना अधिकारी योगेंद्र राज, पर्यवेक्षक उषा बेली, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कविता राजपूत, हेमलता जाट, कमर बाई, रीता देवी, मीना बाई, माधवी चौधरी, प्रमिला साहू, रीता राजपूत आदि उपस्थित रहीं।
सांची नगर के वार्ड क्रमांक 3 की आंगनबाड़ी केंद्र पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती अर्चना मालवीय के द्वारा समाज में व्याप्त कुपोषित लोगों को पोषण आहार के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन कर बताया गया कैसे गर्भवती महिलाएं एवं बच्चे पोषण आहार लेकर स्वस्थ रह सकते हैं कौन-कौन से तत्व पोषण आहार में होते हैं यह सब बनाकर आंगनवाड़ी केंद्र पर रखा गया एवं व्यंजनों को हितग्राहियों को खिलाया भी गया इस कार्यक्रम में स्तनपान के महत्व के बारे में भी बताया गया की जन्म के तुरंत बाद बच्चे को मां का दूध पिलाना ही सर्वोत्तम और अमृत समान है इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला बाल विकास साथी की परियोजना अधिकारी श्रीमती योगेंद्र राज एवं पर्यवेक्षक श्रीमती उषा बेली एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कविता राजपूत श्रीमती हेमलता जाट श्रीमती कमर बाई श्रीमती मीना श्रीमती माधवी चौधरी श्रीमती प्रमिला साहू श्रीमती रीता राजपूत सहित अन्य कार्यकर्ता एवं वार्ड की प्रधान मंत्री मातृ वंदना एवं लाडली लक्ष्मी और अन्य योजनाओं से लाभान्वित होने वाली समस्त गर्भवती धात्री महिलाएं एवं वार्ड के हितग्राही उपस्थित रहे।