सीएफ आई माडल स्कूल में वनडे कार्यक्रम

विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । सीएफआई मॉडल स्कूल उमरियापान में विद्यालय परिसर द्वारा बच्चों के लिए कार्यक्रमों का आयोजन कराया गया। जैसे वनडे कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया । जिसमे कक्षा एलकेजी से लेकर 5 वीं तक के छात्रों के लिए “फंडे” का आयोजन किया गया । यह आयोजन विद्यालय की समस्त शिक्षकों के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लिया और सभी छात्रों ने इस आयोजन का खूब आनंद उठाया । 6 वीं से 12 वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और शिक्षा के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया एवं स्कूल परिसर में पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं ने मिलकर पर्यावरण को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया और अनेक पौधे लगाए व विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया|
शतरंज प्रतियोगिता में प्रतिभाशाली विजेता छात्र छात्राएं:_
*अंडर -14:* यश सोनी ( 6वीं ) और विशेष शर्मा ( 8वीं )
*अंडर -17:* राजेंद्र चक्रवर्ती ( 10वीं ), ऋषभ विश्वकर्मा
*अंडर -19:* अक्षत चौरसिया ( 12वीं ) सभी छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया एवं इन कार्यक्रमों को सफल बनाने में समस्त विद्यालय स्टाफ का योगदान रहा एवं विद्यालय परिवार द्वारा सभी विजेताओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।



