भारतला में पुराने निर्माण कार्य दोबारा नया दर्शाया कर फर्जी मस्टर रोल डालकर हड़प रहे राशि

ब्यूरो चीफ :भगवत सिंह लोधी
पटेरा । दमोह जिले के जनपद पंचायत पटेरा ग्राम पंचायत भारतला में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा पुरानी कार्यों की दोबारा नया दर्शाया जा रहा है जबकि मौका स्थल पर पूरा कार्य क्षतिग्रस्त है निर्माण कार्य अभी वर्तमान में कहीं भी नहीं चल रहा फर्जी मास्टर रोल जारी किए जा रहे हैं फर्जी फोटो अपलोड की जा रही है फर्जी डिमांड डाली जा रही है पहले की ग्रेवीन निर्माण कार्य को चेक डैम बनाया जा रहा है पर मौका स्थल पर कोई चेक डैम नहीं है ना कोई कार्य लगा है वृद्ध जनों की मास्टर रोल जारी किए जा रहे हैं वह वृद्ध जनों की फोटो खींचकर डाली जाती है एमएनएनएस ऐप पर बोल्डर चेक डैम निर्माण रातू रजक की खेत के पास बोल्डर चेक डैम निर्माण टिंकू के खेत के पास बोल्डर चेक डैम निर्माण काकली नाला कीरत सिंह के खेत के पास बिल्डर चेक डैम निर्माण कार्य कली नाला रंजन के खेत के पास ग्राम पंचायत में ग्रेवियन नाम से स्ट्रक्चर तैयार किए थे उन्हीं कार्यों को लूज बोल्डर चेक डैम दिखाकर मनरेगा मजदूरी का आहरण किया जा रहा है पूर्णता फर्जीवाड़ा चल रहा है पूर्व में हुए कार्यों की जांच व वर्तमान में चल रहे लूज बोल्डर चेक डैम की जांच मौका स्थल एक काम भी मजदूर नहीं मिला भ्रष्टाचारी में लिफ्ट जनपद सीईओ आंख बंद कर बैठे है 10 लोगों की मजदूरी 50 में दिखा कर डाली जा रही है 10 लोगों की फोटो पांच मास्टरों में डाली जा रही है जो वर्तमान में अपलोड फोटो में सिद्ध हो रहा है पूर्णता फर्जी है भ्रष्टाचारी चरम सीमा पार कर रही है ।श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय जिला पंचायत सीईओ जांच कर ग्राम पंचायत की भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई करें।



