मदर्स डे पर बच्चों ने मिसाल पेश अपनी बचत के पैसे ऑक्सीजन प्लांट के लिए दिए दान
पलेरा | नगर में जन सहयोग को लेकर एक ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने के लिए अनुविभागीय अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे द्वारा पत्र जारी किया गया था | जिसको लेकर नगर के अनेक दानदाता सामने आए और उनके द्वारा ऑक्सीजन प्लांट हेतु राशि दान की जा रही है | वही आज मदर्स डे के अवसर पर नगर के वार्ड 2 मैं निवासरत हरेंद्र विश्वकर्मा के बेटे आर्यन विश्वकर्मा एवं काव्य विश्वकर्मा द्वारा अपने बचत किए हुए पैसे गुल्लक में जोड़ते थे , जब उन्हें ऑक्सीजन प्लांट के बारे में जानकारी लगी तो उन्होंने मदर्स डे के अवसर पर अभिभावकों से अनुमति लेकर अपनी गुल्लक लेकर पलेरा तहसीलदार कमलेश कुशवाह के पास पहुंचे और दोनों बच्चों ने अपनी गुल्लक उन्हें सौंपी और गुल्लक से निकले हुए 5285 रुपए ऑक्सीजन प्लांट के लिए सहयोग प्रदान कर नगर एवं क्षेत्र के लोगों के लिए एक जागरूक संदेश दिया जिससे अन्य लोग जागरूक होकर अपनी क्षमता अनुसार ऑक्सीजन प्लांट के लिए दान देने के लिए आगे आए |
रिपोर्टर : मनीष यादव पलेरा, टीकमगढ़।