मध्य प्रदेश

कलेक्टर की समझाईश पर दिव्यांग सुम्मीलाल ने उत्साह के साथ लगवाई कोविड वैक्सीन

रायसेन। जिले की गैरतगंज तहसील के गढ़ी में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर दिव्यांग सुम्मीलाल ने उत्साह के साथ वैक्सीन लगवाई। वैक्सीनेशन के बाद सुम्मीलाल ने बताया कि पहले वह कोरोना वैक्सीन लगवाने में थोड़ा संकोच कर रहा था, लेकिन बड़े साहब द्वारा कोरोना वैक्सीन का महत्व बताने और समझाईश देने के बाद मेरे मन में कोरोना वैक्सीन को लेकर जो झिझक थी, वह दूर हो गई। दरअसल कलेक्टर उमाशंकर भार्गव द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान का जायजा लिया गया। गढ़ी में भ्रमण के दौरान कलेक्टर भार्गव द्वारा दिव्यांग सुम्मीलाल से वैक्सीन लगवाने के बारे में पूछा, जिस पर सुम्मीलाल द्वारा अब तक वैक्सीन नहीं लगवाने की बात कही गई।

कलेक्टर भार्गव द्वारा सुम्मीलाल को वैक्सीनेशन का महत्व बताते हुए समझाईश दी गई कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाना बहुत जरूरी है। कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है, मैंने और मेरे परिवार के सदस्यों ने भी वैक्सीन लगवाई है। कलेक्टर भार्गव द्वारा सुम्मीलाल की वैक्सीन से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करते हुए उसे वैक्सीनेशन महाअभियान के बारे में भी बताया गया। जिसके बाद दिव्यांग सुम्मीलाल ने वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचा, जहां ड्यूटीरत अमले द्वारा सुम्मीलाल की सुविधाअनुसार वैक्सीनेशन कक्ष से बाहर आकर परिसर में ही उसे वैक्सीन लगाई गई। सुम्मीलाल ने कलेक्टर भार्गव की सादगी और सहजता की सराहना करते हुए कहा कि बड़े साहब ने जिस आत्मीयता से उससे बात की, समझाया उसे वह कभी नहीं भूलेगा। वह वैक्सीन की दूसरी डोज भी निर्धारित अवधि में लगवाएगा और अन्य लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करेगा।

Related Articles

Back to top button