मध्य प्रदेश

ग्राम केंद्र तूमडा (साईंखेड़ा) में सम्पन्न महाटीकाकरण अभियान

रिपोर्टर : स्वप्निल सोनी, साईंखेड़ा।
साईंखेड़ा |
जिला नरसिंहपुर महा टीकाकरण अभियान के तहत ग्राम तूमड़ा में कोरोना वालेंटियर परामर्शदाता राकेश खेमरिया के नेतृत्व में महिलाओं को घर घर जाकर टीकाकरण के लिए प्रेरित किया । भागवती खेमरिया कोरोना वालेंटियर तूमडा साईंखेड़ा, शासकीय हाईस्कूल वैक्सीनेशन सेंटर तूमड़ा पर 100% लक्ष्य किया गया हासिल लगभग 103 डोज सेंटर पर आकर लोगों ने वैक्सीन लगवाया, जिसमें आज मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद से कोरोना वालेंटियर राकेश खेमरिया, भागवती खेमरिया, शिवा त्रिवेदी, राजेंद्र खेमरिया, ग्राम रोजगार सहायक एवं वैक्सीनेशन सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग से आए हुए सभी शासकीय कर्मचारी शिक्षक गण का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

Related Articles

Back to top button