मध्य प्रदेश

चंद्रिका प्रसाद दाहिया राज्य शिक्षक संघ तहसील अध्यक्ष नियुक्त

रिपोर्टर सतीश चौरसिया

उमरियापान । राज्य शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष सनत कुमार राय, पीएल राय, एवं राजकिशोर राय की अनुशंसा एवं राज्य शिक्षक संघ के प्रांतीय महासचिव विपिन तिवारी, विनीत मिश्रा, शिवदास यादव एवं जिला कार्यकारिणी की सहमति उपरांत चंद्रिका प्रसाद दाहिया को राज्य शिक्षक संघ ढीमरखेड़ा तहसील अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया।
चंद्रिका प्रसाद दाहिया के राज्य शिक्षक संघ ढीमरखेड़ा तहसील अध्यक्ष मनोनीत होने पर संघ के विपिन तिवारी, विनित मिश्रा, शिवदास यादव, मनोज गर्ग, सूर्यकांत त्रिपाठी, सुरजीत तिवारी, पीतांबर शुक्ला, राकेश राय, अवनेश राय, कोशल धुर्वे, सुशील मरावी, राजू भैया सिंह, किरण पुराविया, रश्मि खरे, राजश्री रैकवार, विमलेश तिवारी, वैजन्ती यादव, अर्चना झरिया, अनिता कोले, लक्ष्मी चौधरी, स्नेहलता राय, अलका ठाकुर, संध्या पांडेय, नर्मदा चौधरी, मीना निवारे, सुलोचना सिंह, मीनासिंह, अन्नपूर्णा भारती, राधा रैदास, रत्नेश बड़गैंया, कैलाशधर बड़गैंया, त्रिलोक डहेरिया, उमेश शर्मा, शरमन झरिया आदि समस्त संघ ने हर्ष व्यक्त करते हुए नए दायित्व के निर्वहन की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

Related Articles

Back to top button