मध्य प्रदेश

किसके आदेश पर बढ़ रही दामोदर पटेल की नियुक्ति, 89 दिनों के लिये हुई थी भर्ती, फिर भी जमे वर्षों से

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान
उमरियापान । सहकारिता विभाग में किस तरह से भ्रष्टाचार मचा हुआ है इसकी बानकी सहकारी समिति मर्यादित मुरवारी के अंतर्गत पदस्थ सेल्समैन दामोदर पटेल की नियुक्ति से समझी जा सकती है। उक्त सेल्समैन की नियुक्ति मात्र 89 दिनों के हुई थी लेकिन इसके बाद भी वह नियुक्ति के बाद से लगातार उक्त पद पर बना हुआ है जिससे सवाल यह उठता है कि आखिर किसके आदेश से उक्त सेल्समैन कार्य कर रहा है।
स्मरण रहे कि सहकारिता विभाग में तीन-चार वर्ष पहले सेल्समैनों की कमी को लेकर विभाग द्वारा 89 दिनों के लिये अस्थाई सेल्समैनों की भर्ती की गई थी लेकिन जितने भी सेल्समैन भर्ती हुये थी वे लगातार विभाग में अधिकारियों की कृपा से बने हुये है और नियमित सेल्समैन की तरह काम कर रहे है। यही नहीं पूर्व में दामोदर पटेल पर राशन वितरण सहित अन्य अनियमित्ता के आरोप लग चुके है। वहीं उपरोक्त मामले में विभागीय अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे है।

Related Articles

Back to top button