क्राइम

दुष्कृत्य का आरोपी 06 घंटे में गिरफ्तार

बेगमगंज। सोमवार को 13 वर्षीय नाबालिग पीडिता ने थाना बेगमगंज में रिपोर्ट किया कि वह घर के अंदर झाडू लगा रही थी कि अचानक मोहल्ले का वीरेन्द्र उर्फ वीरू घोषी पिता ऊधम घोषी उम्र 17 साल निवासी हदाईपुरा, बेगमगंज घर में घुस आया और पीडिता के साथ जबरदस्ती बुरा काम किया। इसी दौरान शिवदयाल बाल्मिकी पिता कल्लू बाल्मिकी उम्र 28 साल निवासी हदाईपुरा बेगमगंज भी पीडिता के घर के अंदर घुस आया, उसने भी पीडिता के साथ गलत काम किया। रिपोर्ट पर थाना बेगमगंज में धारा 376(1), 376 डी, 376 डीए, 450 भादवि एवं 3/4, 5 जी/6 पाक्सो एक्ट तथा 3(1)डब्ल्यू(2), 3(2)व्ही एससीएसटी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रायसेन विकाश कुमार शाहवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसेन अमृत मीणा के मार्गदर्शन में एसडीओपी बेगमगंज सुनील बरकडे एवं थाना प्रभारी बेगमगंज निरीक्षक इंद्रराज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की जाकर आरोपियों की पतारसी की गयी।
प्रकरण में दौराने अनुसंधान पुलिस टीम द्वारा सोमवार को शिवदयाल बाल्मिकी पिता कल्लू बाल्मिकी उम्र 28 साल निवासी हदाईपुरा बेगमगंज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। आरोपी की गिरफ्तारी में बेगमगंज पुलिस की सरहानीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button