मध्य प्रदेश

इंसान को बुरी आदत नशाखोरी से हमेशा बचना चाहिए : सीईओ

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी, स्व.लाल बहादुर शास्त्री की 152वीं जयंती के अवसर पर जिले 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक मनाए जा रहे मद्य निषेध सप्ताह के तहत रायसेन स्थित महामाया चौक पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा ने कहा कि इंसान को हमेशा नशाखोरी जैसी बुरी आदत से बचना चाहिए।उन्होंने आगे कहा कि नशीली दवाओ, मद्यपान तथा मादक पदार्थों का सेवन समाज में कई विकृतियों को जन्म देता है। मादक पदार्थों का नशा करने से अनेक गंभीर और जानलेवा बीमारियां होती है तथा व्यक्ति की प्रतिष्ठा भी धूमिल होती है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा द्वारा सभी लोगों को नशीली दवाओ, मद्यपान तथा मादक पदार्थों का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही अन्य लोगों को भी नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सामाजिक न्याय विभाग के जिला अधिकारी मनोज बाथम द्वारा नशा करने से होने वाले दुष्परिणामों और जिले में मद्य निषेध सप्ताह के तहत आयोजित होने वाली गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी गई।

Related Articles

Back to top button