गांधी, शास्त्री जयंती: कलेक्टर दुबे ने मद्य निषेध सप्ताह के तहत वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। महात्मा गॉधी, देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री की 152वीं जयंती रविवार धूमधाम से मनाई गई। इस पावन अवसर पर रायसेन जिले में 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक मनाए जा रहे मद्य निषेध सप्ताह के तहत कलेक्टर अरविन्द कुमार दुबे तथा एसपी विकास कुमार शाहवाल द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कलेक्टर दुबे ने कहा कि जिले में मद्य निषेध सप्ताह के तहत विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इनका उद्देश्य समाज में बढ़ती मद्यपान तथा नशीली दवा, मादक पदार्थो के दुष्परिणामों से युवाओं, विद्यार्थियों और समाज को अवगत कराकर नशा सेवन प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु जनजागृति एवं चेतना का निर्माण करना है। वाहन रैली नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए महामाया चौक पर समाप्त हुई।
कलेक्टर दुबे द्वारा जिले में नशा मुक्ति के लिए लोगों को जागरूक करने हस्ताक्षर अभियान का भी शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर एसपी विकास कुमार शहवाल, अपर कलेक्टर अनिल डामोर, जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा तथा सामाजिक न्याय विभाग के जिला अधिकारी मनोज बाथम द्वारा भी हस्ताक्षर कर लोगों से मादक पदार्थों का सेवन नहीं करने की अपील की गई।
मादक पदार्थों का सेवन से सेहत पर दुष्परिणाम….
देश के राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी, पण्डित लालबहादुर शास्त्री की 152वीं जयंती के अवसर पर जिले में 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक मनाए जा रहे मद्य निषेध सप्ताह के तहत कलेक्टर अरविन्द कुमार दुबे द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कलेक्टर दुबे ने कहा कि रायसेन जिले में मद्य निषेध सप्ताह के तहत विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इनका उद्देश्य समाज में बढ़ती मद्यपान तथा नशीली दवा, मादक पदार्थो के दुष्परिणामों से युवाओं, विद्यार्थियों और समाज को अवगत कराकर नशा सेवन प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु जनजागृति एवं चेतना का निर्माण करना है। वाहन रैली नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए महामाया चौक पर समाप्त हुई।
कलेक्टर दुबे द्वारा जिले में नशा मुक्ति लिए लोगों को जागरूक करने हस्ताक्षर अभियान का भी शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर एसपी विकास कुमार शहवाल, अपर कलेक्टर अनिल डामोर, जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा तथा सामाजिक न्याय विभाग के जिला अधिकारी मनोज बाथम द्वारा भी हस्ताक्षर कर लोगों से मादक पदार्थों का सेवन नहीं करने की अपील की गई।