मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन सुविधा पोर्टल पर उपलब्ध

रायसेन। सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना के क्रियान्वयन के लिए पोर्टल संबंधी निर्देश जारी किए गए है। जारी निर्देश के अनुसार मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना लागू की गई है। उक्त योजना के तहत प्राप्त प्रकरणों के निराकरण के लिए एमपी ई-सर्विस पोर्टल पर लिंक services.mp.gov.in में अनुकंपा नियुक्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाने हेतु सेवा उपलब्ध कराई गई है। साथ ही आवेदन संबंधित प्रक्रिया तथा योजना के विस्तृत दिशा-निर्देश आमजन की सुविधा के लिए पोर्टल पर उपलब्ध है।
योजना का क्रियान्वयन उपरोक्त निर्देशों के अनुसार किया जाएगा। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि उक्त निर्देश जारी होने के दिनांक से समस्त आवेदन पत्र ऑनलाइन ही ग्राहय किए जाएंगे। काई भी आवेदन ऑफलाइन ग्राहय नही किया जाएगा एवं पूर्व में प्राप्त सभी ऑफलाइन आवेदनों को इस पोर्टल पर अनिवार्य रूप से संबंधित कार्यालय द्वारा दर्ज किया जाकर निर्धारित समय-सीमा में निराकृत किया जाएगा। साथ ही उक्त पोर्टल लिंक का प्रचार-प्रसार अपने अधीनस्थ कार्यालयों में भी किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

Related Articles

Back to top button