मध्य प्रदेश

कुमारी खुशी सक्सेना की स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन । रायसेन जिले के उदयपुरा में गांधी चबूतरे पर रक्तदान शिविर का आयोजन कुमारी खुशी सक्सेना की स्मृति में उनके जन्मदिवस पर किया गया ।
इस विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन प्रोग्रेसिव यूथ हयूमन वेल्फेयर सोसाइटी एवं सक्सेना परिवार व उदयपुरा के जन सहयोग से किया गया । जिसमें 40 से 50 रक्त दाताओं ने रक्तदान कर इस महादान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
कार्यक्रम के अंत में पूर्व नपा अध्यक्ष केशव पटेल ने स्वर्गीय खुशी बिटिया को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि खुशी बिटिया को ब्लड कैंसर था वह इस गंभीर बीमारी से संघर्ष करती रही बिटिया की बीमारी में 30 से 40 लोगों ने रक्तदान कर के भी उसका जीवन नहीं बचा पाए हम ईश्वर से कामना करेंगे कि इस प्रकार किसी को जीवन में संघर्ष ना करना पड़े और हम सब रक्तदान के माध्यम से उसे श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इस कार्यक्रम में केशव पटेल, पुरुषोत्तम धाकड़, ब्रजगोपाल लोया, कुलदीप बिश्नोई, संतोष समेली, मनोज श्रीवास्तव, भूपेंद्र पटेल, अंशुल राय व उदयपुर के लोगों ने महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया इस रक्तदान शिविर में रक्तदाता के संयोग पर अनुज सक्सेना, राम सक्सेना एवं सक्सेना परिवार ने रक्तदाता एवं सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button