जन अभियान परिषद द्वारा समरसता संकल्प कार्यक्रम का आयोजन
सिलवानी। सोमवार को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ब्लॉक सिलवांनी द्वारा समरसता संकल्प कार्यक्रम का आयोजन अम्बेडकर भवन में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजय शुक्ला भाजपा मंडल अध्यक्ष, मुकेश राय पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा,ओमकार शर्मा पूर्व हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष एवं भाजपा नेता, आनंद समैया समाजसेवी, आलोक रघुवंशी नगर कार्यवाह आरएसएस उपस्थित रहे। अतिथियो का स्वागत पुष्प माला पहनाकर किया गया। अतिथियो के स्वागत पश्चात उद्वोधन किया गया जिसमें विजय शुक्ला भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा मध्यप्रदेश की स्थापना के महत्व को बताया गया। भोपाल प्रदेश की राजधानी होने से प्रदेश वाशियो को लाभ मिला है। शासकीय योजनाओं का उल्लेख कर पंडित दीनदयाल जी के सपनो को साकार करने का आहवान किया। मुकेश राय पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा कि समरसता सनातन धर्म की रीढ़ है। जीवन मे समरसता परिवार और आस-पड़ोस से शुरू हो जाती है। आलोक रघुवंशी ने देश की विघटनकारी शक्तियों से सावधान रहने और एकजुट रहने की अपील की। कार्यक्रम के समापन मेंआभार व्यक्त विकासखंड समन्वयक वीरेन्द्र यादव द्घारा किया गया।