मध्य प्रदेश

हमारा घर- हमारा विद्यालय कार्यक्रम शुरू: शिक्षकों ने घर-घर जाकर की मॉनीटरिंग

तीसरी लहर में बच्चों को संक्रमण से बचाने शिक्षा विभाग ने की शुरूआत
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन।
हाल ही में शालेय विद्यार्थियों को हमारा घर, हमारा विद्यालय के तहत पढ़ाने की प्रक्रिया शुरू की गई। इसमें उनके स्कूल तो बंद रहेंगे, लेकिन उनके घर का एक हिस्सा ही उनका स्कूल बनाया जाएगा। इसमें घर के अभिभावकों की मुख्य भूमिका रहेगी। दररसल कोविड-19 से बच्चों को सुरक्षा देने के लिए शासन ने कक्षा 1 से 12 वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है। जिसमें 1 से 8वीं तक स्कूल की पढ़ाई घर पर होगी।
इसमें प्रतिदिन व नियमित अध्ययन के लिए घर में ही शाला जैसा वातावरण निर्मित कर शैक्षिक गतिविधियां संचालित रहेंगी। जिसके अनुपालन में जिला परियोजना समन्वयक सीबी तिवारी जिला शिक्षा केंद्र रायसेन
और बीआरसीसी सांची द्वारा सभी जन शिक्षकों एवं समस्त प्राथमिक माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों को निर्देश दिए गए।
रेडियो स्कूल कार्यक्रम का होगा प्रसारण…..
प्रारंभिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए रेडियो स्कूल कार्यक्रम का प्रसारण सोमवार से शनिवार सुबह 11 बजे बसे दोपहर 12 बजे के मध्य प्रसारित होगा। जिसे आकाशवाणी और विविध भारती के प्रदेश स्थित सभी प्रसारण केन्द्र एक साथ रिले करेंगे। साथ ही डिजीलेप वाट्सएप समूहों के माध्यम से भी शैक्षिक सामगी दी जाएगी। इसके साथ ही विद्यार्थी अपने घरों पर ही एटग्रेड अभ्यास पुस्तिका पर कार्य करेंगे।
शिक्षकों ने शुरू की मॉनीटरिंग…..
प्रतिदिन परिवार के बड़े सदस्य सुबह 10 बजे घंटी/थाली बजाकर विद्यालयीन कार्य प्रारंभ करेंगे और सुबह 10 से 11 बजे के मध्य विद्यार्थी डिजीलेप वाट्सएप ग्रुप्स पर प्राप्त शैक्षिक गतिविधियों को देखकर अध्ययन एवं अभ्यास करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 से 1 बजे के मध्य एटग्रेड अभ्यास पुस्तिका पर कार्य करेंगे। इन सभी कार्यों की मॉनीटरिंग संबंधित विद्यालय के शिक्षक ने शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button