मध्य प्रदेश

दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने भिड़ंत में तीन युवक घायल

दो युवक सड़क हादसे में गंभीर रूप से हुए घायल प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रायसेन से डॉक्टरों ने किया हमीदिया अस्पताल भोपाल रैफर
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन।
जिले के थाना गैरतगंज पुलिस चौकी गढ़ी के तहत हिनोतिया रोड़ पर मंगलवार को दोपहर लगभग डेढ़ बजे दो बाइकों के आपस में टकरा जाने से तीन युवक घायल हो गए।जिन्हें इलाज के लिए एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया।यहां दो युवकों का डॉक्टर ड्रेसरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत नाजुक होने पर हमीदिया अस्पताल भोपाल रैफर कर दिया गया है। जबकि एक युवक को उपचार के बाद मेडिकल वार्ड रायसेन में दाखिल कराया गया है।
गैरतगंज थाने के टीआई डीडी आजाद ने बताया कि मंगलवार को दोपहर सवा एक बजे घर से आर्यन साहू पिता संतोष साहू निवासी हिनोतिया उम्र 24 वर्ष मोटरसाइकिल पर सवार होकर मामा के घर बेगमगंज अनरय के लिए जा रहा था। तभी सीहोरा खुर्द निवासी अभिषेक, अंकित भी दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए। इसके बाद उनकी बाइक तेज रफ्तार से आर्यन साहू की मोटर साइकिल से भिड़ गई।ग्रामीणजनों की सूचना 108 एंबुलेंस उन्हें जिला अस्पताल रायसेन के लिए लेकर पहुंची।

Related Articles

Back to top button