पंचायत सचिव संगठन ने जनपद सीईओ को सौंपा ज्ञापन।
सिलवानी। पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक संगठन द्वारा संयुक्त रूप से जिला कलेक्टर के नाम जनपद सीईओ रश्मि चौहान को कोरोना यौद्धा घोषित करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पंचायत सचिवों एवं सहायक सचिवों को कोरोना काल में कोरोना से संबंधित कार्य में लगाया गया है। उक्त महामारी को देखते हुए शासन स्तर से 26 अप्रेल 2021 को समस्त जिला कलेक्टर को पंचायत सचिव व सहायक सचिवों को कोरोना यौद्धा घोषित किये जाने के आदेश जारी करने हेतु निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद प्रदेश भर से 10 से 12 जिला कलेक्टरों के द्वारा पूर्व में जारी आदेश निरस्त कर दिए गए है। संगठन के द्वारा बताया गया कि इस कोरोना महामारी के बीच ड्यूटी करते हुए प्रदेश के 50 से अधिक सचिव एवं सहायक सचिवों कि मृत्यु हो चुकी है। इसके बावजूद प्रदेश के सचिव व सहायक सचिवों के साथ कोरोना यौद्धा के नाम पर आंख मिचोली की जा रही है। अगर 9 मई तक कोरोना यौद्वा घोषित नहीं किया गया तो 10 मई से संगठन द्वारा पूरे प्रदेश में कलम काम व कार्यालय बंद करके घर पर ही रहकर परिवार की देखभाल करेंगे। इस दौरान सचिव संघ ब्लाॅक अध्यक्ष देवेन्द्र रघुवंशी, रोजगार सहायक संघ ब्लाॅक अध्यक्ष लोकेश तिवारी, दिनेश राय, हनुमत रघुवंशी, मदन धाकड़ आदि मौजूद रहे।रिपोर्टर : शुभम साहू सिलवानी