मध्य प्रदेश
हॉट एंड कोल्ड वाटर डिस्पेंसर भेंट किया।
सिलवानी। कोरोना की महामारी से देश ही नही प्रदेश सरकार की आर्थिक स्थिति गम्भीर हो गई है । सरकार भी अब दानदाताओं की ओर मुंह तृक रही है। लॉक डाउन से आम नागरिको की कमर टूट गई है फिर भी आज कुछ लोग देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का जज्बा बरकरार है। इसी जज्बे एवं एसडीएम संघमित्रा बौद्ध के आव्हान पर शुक्रवार को बीआरसीसी, समन्वयक, जनशिक्षक, समस्त स्टाफ जनपद शिक्षा केन्द्र सिलवानी की ओर से हॉट एंड कोल्ड वाटर डिस्पेंसर कोविड केयर सेंटर सिलवानी हेतु आज तहसील कार्यालय में भेंट किया गया।