पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई
जयंती पर किया गया पौधारोपण
सिलवानी। पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती का आयोजन मार्केटिंग सोसायटी सिलवानी में हुआ। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मां सरस्वती, पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला ने किया । कार्यक्रम का संबोधित करते हुए शालिग्राम सोनी ने कहा कि हमारी पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। और हमको मिलकर इसको और आगे लेकर जाना है पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर शालिग्राम सोनी ने अपने कुछ अंगों के दान करने की घोषणा की । इसी कड़ी में वरिष्ठ भाजपा नेता सलीम काजी द्वारा पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवनी पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ भाजपा नेता मेहरबानसिंह तुलसीपार सालकराम सोनी, ओमकार शर्मा, सलीम काजी, मिलन जैन, आनंद समैया, मंडल उपाध्यक्ष राजकुमार साहू, परसोत्तम सोनी, गुड्डू भाई, सुमित समैया, जयबाबू जैन, मंडल उपाध्यक्ष लखन चंदेल, जहूर भाई, मोनू मताम्बर, मनमोहन शर्मा चिचोली आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संजू बनारसी एवं आभार प्रदीप कुशवाह नेता ने किया। पौधारोपण पर पौध लगाएं गुलमोहर, शीशम, जामन, नीम आदि पेड लगाएगा।