मध्य प्रदेश

पटवारी हड़ताल खत्म : मंगलवार से दफ्तर पहुंचेंगे पटवारी

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। अपने वेतनमान और लंबे समय से अन्य लंबित मांगाें काे पूरा करने की मांग काे लेकर 10 अगस्त से कलमबंद हड़ताल पर डटे पटवारियाें ने शुक्रवार काे हड़ताल खत्म हाेने के बाद खेताें में जाकर फसलाें की गिरदावरी शुरू कर दी है। ऑफिस से जुड़े काम-काज मंगलवार काे दफ्तर खुलने के बाद शुरू हाेंगे। अपनी विभिन्न मांगाें काे मनवाने के लिए प्रदेश में पटवारी संघ द्वारा 10 अगस्त काे तहसीलदाराें काे अपने-अपने बस्ते साैंपकर सभी 385 पटवारियाें ने कलमबंद हड़ताल शुरू कर दी थी। जिससे किसानाें द्वारा खरीफ सीजन में खेताें में बाेई फसलाें की गिरदावरी का काम नहीं हाे पा रहा था। इसके अलावा नामांतरण, सीमांकन, आबादी सर्वे, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, पटवारियाें द्वारा दिए जाने वाले अन्य दस्तावेज आदि जारी नहीं हाे पा रहे थे। कई लाेग पटवारियाें की हड़ताल खत्म हाेने का इंतजार कर रहे थे। इस बीच हाईकाेर्ट द्वारा सरकार काे जल्द इस मामले में निर्णय लेने आदेश देने के बाद पटवारी संघ ने हड़ताल खत्म की और वे काम पर लाैटे। पटवारी संघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष कन्हैया लाल चन्द्रवंशी, जिलाध्यक्ष फूल सिंह लोधी ने बताया कि हाइकोर्ट जबलपुर ने बताया कि उनकी हड़ताल अवैध घोषित किए जाने की वजह से हमने भी जिले में हड़ताल खत्म कर दी है।

Related Articles

Back to top button